Posts

शैक्षिक प्रबंधन (Shaikshik Prabandhan / शैक्षिक प्रबंधन) Education Paper 2 Unit 9

  शैक्षिक प्रबंधन (Shaikshik Prabandhan / शैक्षिक प्रबंधन) परिभाषा शैक्षिक प्रबंधन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी शिक्षण संस्था के निर्धारित उद्देश्य पूरे करने हेतु मानवीय व भौतिक संसाधनों का योजनाबद्ध, समन्वित व नियन्त्रणात्मक उपयोग किया जाता है   नियोजन (Planning) संगठन (Organizing) स्टाफिंग (Staffing) – मानव संसाधन की व्यवस्था निर्देशन (Directing) समन्वय (Coordinating) नियंत्रण एवं मूल्यांकन (Controlling & Reporting) बजट निर्माण (Budgeting)   गुण और सिद्धांत समन्वयपूर्ण दृष्टिकोण उद्देश्यपूर्ण व्यवस्था कला तथा विज्ञान दोनों सहयोग व सामूहिकता सभी स्तरों पर सतत् प्रबंधन   महत्व शैक्षिक संस्थाओं को मजबूती और गुणवत्ता प्रदान करना संसाधनों का अधिकतम उपयोग विद्यार्थियों-शिक्षकों का सर्वांगीण विकास शिक्षा को सुगमता और प्रभावशीलता के साथ संचालित करना
Recent posts